हे देव मेरे
हे देव मेरे
तुम लक्षित करते हो ह्रदय
कम्पित करते हो जीवन
पर मै शक्ति पुंज
उल्लास की पराकाष्ठा
जीवन मृत्यु संग्राम
में खड़ा
गर्व मै करता नहीं
पर आज मै
तुझसे बड़ा
आज तेरी शक्ति का
अवलोकन करूँगा मै
आज तेरी विमाओ का
मापन करूँगा मै
आज तेरे सत्य का
समापन करूँगा मै
क्योंकि वस्तुत:
मै जानता हूँ
तु है मायावी
छल से भरा
न जाने कब तूने निराकार
का रूप धरा
आज मै तुझसे बड़ा
---अनुज डिमरी
No comments:
Post a Comment