विश्वास
ये क्षण भंगुर सा विश्वास
देता मुझे यह अहसास
कल वसंत आयेगा
जीवन का सौरभ बिखराएगा
देगा कपोल कल्पनाओं को
नव आधार
फिर उन्मुक्त कंठ से
सृजन के गीत गायेगा
ये क्षण भंगुर सा विश्वास
आज बैठा मेरे पास
आह कितना आहात
आह कितना व्यातुर
कुछ विचलित सा
कुछ सयमित सा
दे रहा यह संदेश
आज कोई व्यथा के
द्वार खोलेगा
अर्द्ध खुले नेत्रों से
नव जीवन के स्वप्न सजोएगा
देगा कपोल कल्पनाओ को
नव आधार
फिर उन्मुक्त कंठ से
सृजन के गीत गाएगा
ये क्षण भंगुर सा विश्वास
आज बैठा मेरे पास
-अनुज डिमरी
No comments:
Post a Comment