Thursday, April 25, 2013

पानी की बूंदें

पानी की बूंदें


ये टप टप बुंदों का कलरव
एक अवचेतन मन उद्धभव
स्वर मंगल नव मुखरित संगीतमय
प्रजनन की वेदना से
कंटको के मध्य से
जीवन वृक्ष के गर्भ से
अहल्लादित मन से
शोभायमान है
मन मस्तिष्क पर
सम्राटों के सिंहासन से
रंको दे प्रागण तक
अहल्लादित धरा की
उत्कंठा मे जीवन भरता
ये टप टप बुंदों का कलरव
सत्य स्वप्न सा उद्धभव
निधि संचित नश्वर
जीवन मे
संग्रहीत है अवचेतन मन मे
सजग प्रहरी एकांत का
ये टप टप बुंदों का कलरव

No comments:

Post a Comment